![](/wp-content/uploads/2022/03/garmi.jpg)
गर्मी को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, अभी और बढ़ेगी तपिश
लू को लेकर मौसम विभाग में अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तपिश और लू का सितम निरंतर जारी है। देश में है कि कई शहरों में राजस्थान से भी ज्यादा गर्मी पड़ रही। ऐसा ही हाल राजधानी में बुधवार को रहा या अधिकतर तापमान के हिसाब से देश में झांसी सबसे दूसरा गर्म स्थान रहा जहां सी में दिन का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के राजगढ़ मैं तापमान 45.6 डिग्री दर्द किया गया है।
दरअसल झांसी में पड़ रही गर्मी ने राजस्थान के शहरों को भी पीछे छोड़ दिया। राजस्थान केवल उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों का लगभग यही हाल राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 43 डिग्री, कानपुर 44 डिग्री, बनारस 44.4डिग्री, प्रयागराज 45 डिग्री, सुल्तानपुर 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जिला झांसी रहा।
लू को लेकर मौसम विभाग में अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी की। मौसम विभाग में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दोपहर के बस घर से सावधानीपूर्वक निकलने में ही सतर्कता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक तपिश यूं ही जारी रहेगी। वहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर या इसके आसपास के भी रहने की संभावना है।
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं 2 दिन बाद हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 29 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।