मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पढ़ें पूरी ख़बर
झमाझम बारिश के हैं आसार हो जाएँ सचेत
मौसम का मिजाज़ पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है। बताया जा रहा है पूर्वी-पश्चिमी हवाओं के दबाव के चलते मौसम का हाल कुछ बदला हुआ है। राज्य के मैदानी व पर्वतीय इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं जिसके चलते मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/hotel-association-demanded-to-end-the-e-pass-system/
वहीं फिलहाल राज्य के सभी इलाकों में मौसम साफ है। देहरादून में सुबह से तेज़ धूप हो रखी है। चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है।बता दें मौसम विज्ञानियों ने चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है। गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में भी ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।
गौरतलब राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन झमाझम बारिश का नजारा देखने को नहीं मिला।