हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तेज आंधी के ओलावृष्टि की जतायी संभावना
शिमला/धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में मौसम ने करवट बदली है. हिमाचल के तकरीबन 11 जिलों में मौसम विभाग की तरफ से ओरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लाहुल स्पीति को छोड़ प्रदेशभर में सोमवार को 60 किलोमीटर तक तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
ये भी पढ़े :- कान फिल्म फेस्टिवल से लौटे लोक कलाकार मामे खान का जैसलमेर में हुआ भव्य स्वागत
प्रदेश के तापमान में सबसे अधिक गिरावट शिमला(Shimla) में 4.4 दर्ज की गयी. इसके साथ सोलन में 3.4, नाहन में 3.2, हमीरपुर में 2.8 डिग्री की गिरावट आई है। वही प्रदेश के पर्वतीय इलाको में हिमपात व कुछ स्थानों पर बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। रविवार को रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात हुआ। कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब को नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटके से हिली जम्मू – कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.4 तीव्रता
शिमला के नारकंडा में 5.5, हमीरपुर व मंडी में चार-चार मिलीमीटर बारिश हुई। पर्यटन नगरी धर्मशाला में धौलाधार की पहाडि़यों पर भी बर्फबारी हुई है। इस कारण तापमान में गिरावट आई है व सुबह ठंडक महसूस की गई। आज भी मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। बारिश होने पर मैदानी इलाकों में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)
स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 15. 9, 23.4
सुंदरनगर, 15.7, 35.6
भुंतर, 12.2, 32.5
कल्पा, 6.3, 20.5
धर्मशाला, 18.2, 34.0
ऊना, 20.5, 39.8
नाहन, 22.2, 34.8
केलंग, 2.8, 15.1
सोलन, 15.4, 31.6