हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिनों में भारी बारिश होने की जतायी संभावना
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम विभाग(weather department) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में मौसम खराब होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक बारिश व कई भागों में अंधड़ चलने की संभावना है। 28 जून को कई भागों में बारिश के अलावा अंधड़ का चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 29 और 30 जून को भारी बारिश-अंधड़ चलने का अलर्ट है। एक जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।”
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला, अब तक 205 तक पहुंचा आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को शिमला व आसपास भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई। कांगड़ा जिले के कई भागों में भी हल्की बारिश हुई। प्रदेश में मानसून दो दिन बाद प्रवेश करेगा। राज्य सरकार ने भी आने वाले दिनों में मानसून की दस्तक की संभावना को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है। मुख्य सड़कों के बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने को कहा है।
इन इलाको में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 जून को बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़े :- राजस्थान के प्रतापगढ़ में बच्ची ने दिया बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अधिकतम तापमान
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.5, ऊना 38.4, डलहौजी 23.6, चंबा 33.8, केलांग 27.8, धर्मशाला 33, कांगड़ा 35.6, हमीरपुर 34.7, भुंतर 34.5, सुंदरनगर 34.4, ऊला 38.4, बिलासपुर 35.5, केलांग 27.8, कल्पा 27.3, बिलासपुर 35.5, कुफरी 20.4, धौलाकुआं 34.6, नारकंडा 21.4, कोटखाई 28.7, रिकांगपिओ 32, सोलन 31 और नाहन में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.3, सुंदरनगर 22.7, भुतंर 21.5, कल्पा 15.4, धर्मशाला 21.4, ऊना 24.4, नाहन 24.7, केलांग 11.9, पालमपुर 20.5, सोलन 22.2, मनाली 17.6, कांगड़ा 24.7, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 24.1, चंबा 22.7, डलहौजी 17.1, कुफरी 16.0, कुमारसेन 12.1, रिकांगपिओ 19.9, धौलाकुआं 25.9, बरठीं 25.1 और पांवटा साहिब में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।