
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जताई बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
देहरादून। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वही 3500 मीटर की ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। वही रविवार से कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे है। लेकिन इलाके में मंगकवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही पहाड़ी इलाको में धूप और बादलों की आंख मिचौनी जारी रही। वही देहरादून के साथ आसपास इलाको में आंशिक बादलों के बीच मध्यम हवा का दौर जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ” उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार से तीन दिन बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। देहरादून और टिहरी में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इस दौरान तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो सकता है।”