यूपी में बर्फीली हवा से पारा लुढ़का, IMD का 22 से बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सुबह से हल्का कोहरा रह सकता है। जबकि दिन
यूपी: दिनभर की धूप से मौसम में सर्दी से तो राहत मिल रही है लेकिन साथ ही पश्चिम में चल रही हवा से प्रदेश में गलन बरकरार है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में शीतलहर के आसार व्यक्त किए गए वहीं 22 जनवरी से प्रदेश में बारिश की भी संभावना है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं दानिश के अनुसार अगले 3 दिनों तक तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होंगे उसके बाद तापमान में दो से 4 डिग्री तक की बढ़त दर्ज हो सकती है।
आईएमडी ने जारी किया 25 जिलों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट
19 जनवरी की सुबह तक प्रदेश के लगभग 25 जिलों में शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसमें शीतलहर और ठंड के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण चलने वाली बर्फीली हवाओं और बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाली पूर्वी हवाओं के मिश्रण से तापमान में अमूल चूल परिवर्तन हो सकता है। वही 22 से 24 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, किशन को मिल सकता है मौका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सुबह से हल्का कोहरा रह सकता है। जबकि दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने 19 जनवरी की सुबह तक आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी ,इटावा, औरैया ,जालौन, झांसी ,कानपुर नगर ,कानपुर देहात ,हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा ,रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर,प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली में शीत लहर के लिए जारी किया है।