जम्मू कश्मीर पहुंची महबूबा मुफ्ती, इस तारीख को करेंगी भव्य रैली को सम्बोधित
जम्मू – कश्मीर। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती रविवार की शाम को श्रीनगर पहुंची है। यहां पहुंच कर मुफ़्ती ने सियासी हालत पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही मुफ़्ती आने वाले 19 दिसम्बर को राजोरी जिले में जाएगी। इसके बाद 20 को पूंछ का दौरा करेंगी। वही 21 दिसम्बर को जम्मू लौट कर 22 तारीख को भव्य रैली को सम्बोधित करने वाली है।
महारैली के आयोजन के लिए दशहरा ग्राउंड गांधीनगर में करने के लिए इजाज़त मांगी गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी इजाज़त नहीं मिल पाई । इस वजह से पीडीपी अब इस रैली को बठिंडी स्थित जलालाबाद में मस्जिद के ग्राउंड पर रैली का आयोजन करेंगी। महबूबा मुफ्ती जम्मू संभाग के अपने दौरों के दौरान राजोरी और पुंछ जिलों में खासा जोर लगाती रही हैं और इस बार भी उनकी रणनीति यही है।
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपने वर्चस्व का प्रदर्शन करते हुए जम्मू में बड़ी जन रैली कर अपनी ताकत भी दिखाना चाहती हैं। इसके साथ ही आपको बता दे कि, भाजपा, नेकां, कांग्रेस और अपनी पार्टी के नेता भी राजोरी और पुंछ जिलों में जन सभाएं कर रहे हैं या कर चुके हैं।