
उत्तराखंड में कांग्रेस की रैली को लेकर आज होगी बैठक , जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। जिसकी तैयारियों में कांग्रेस कार्यकर्ता लगे हुए हैं । चुनाव को लेकर 16 दिसम्बर कक देहरादून में राहुल गांधी एक रैली के साथ विजयी जनसभा को संबोधित करने वाले है। राहुल गांधी की इस जनसभा के लिए कुमाउंभर में तैयारियां शुरू हो गयी है। इसी कार्यक्रम की तैयारियों के चलते आज हल्द्वानी में बैठक का आयोजन किया गया है। हल्द्वानी में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी व महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी की संयुक्त बैठक होगी।
जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि, यह बैठक दोपहर 11 बजे से स्वराज आश्रम में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल रहेंगे।