
मेरठ: वर्ल्ड रेस वाकिग टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने मस्कट पहुंची प्रियंका गोस्वामी
पहली बार 35 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी
मेरठः मस्कट में चार-पांच मार्च को होने जा रही वर्ल्ड रेस वाकिग टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मेरठ की अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी रवाना हो चुकी हैं। बेंगलुरू के साई सेंटर में प्रशिक्षण के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनकर प्रियंका पहली बार 35 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
35 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा पहली बार अमेरिकी राज्य ओरेगन में 15 से 24 जुलाई तक होने जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल किया गया है। इस प्रतियोगि ता के पहले मस्कट में इस इवेंट की पहली आधिकारिक प्रतियोगिता हो रही है जो कि एक टीम इवेंट होगा। रेस वाकिग में 50 किमी वाक के स्थान पर 35 किमी वाक को शामिल किया गया है। टोक्यो ओलिपिक गेम्स में 20 किमी वाक की एथलीट रहीं प्रियंका गोस्वामी 35 किमी इवेंट में हिस्सा लेंगी। इस बाबत उन्होंने टोक्यो ओलिपिक गेम्स से लौटने के बाद ही तैयारी शुरू कर दी थी।
मस्कट में आयोजित वर्ल्ड रेस वाकिग टीम चैंपियनशिप में शुक्रवार चार मार्च को सुबह अंडर-20 पुरुष व महिला वर्ग का 10 किमी रेस वाक और दोपहर बाद 20 किमी सीनियर महिलाओं का रेस वाक होगा। वहीं शनिवार पांच मार्च को सुबह महिला-पुरुष का 35 किमी रेस वाक और दोपहर बाद पुरुष 20 किमी रेस वाक का आयोजन होगा। संभव है कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीट्स का चयन किया जाएगा।