
मेरठ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी राजनीति जमीन खोज रहे असदुद्दीन ओवैसी 13 नवंबर को मेरठ के नौचंदी मैदान में एक जनसभा करेंगे। 15 दिन के अंदर ओवैसी का मेरठ में या दूसरा दौरा होगा। इससे पहले अक्टूबर में ओवैसी ने मेरठ के कि 4 विधानसभा में जनसभा की थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर विधानसभा सीट पर मुस्लिम समीकरण साधने के लिए ओवैसी आ रहे हैं। बता दे कि ओवैसी पांच दिवसीय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं इस दौरान वह मुस्लिम बाहुल्य जिलों में जनसभा करेंगे।
3 जिलों में जनसभा करेंगे ओवैसी
गौरतलब है कि 11 नवंबर को वैसे मुरादाबाद 13 को मेरठ के नौचंदी मैदान तथा 14 नवंबर को अलीगढ़ में जनसभा करेंगे वही 21 नवंबर को बाराबंकी में जनसभा करेंगे। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के इन जिलों में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति वोट काटने के लिए ओवैसी इन सीटों पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि मेरठ शहर की विधानसभा सीट से रफीक अंसारी सपा से विधायक हैं जो कि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई को हराकर जीत हासिल की थी।
प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं ओवैसी
बता दें कि 13 नवंबर को नौचंदी मैदान में होने वाली जनसभा के दौरान अशोक दिन ओवैसी मेरठ शहर विधानसभा सीट से अपनी पार्टी से प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। पार्टी के जिला अध्यक्ष नौशाद ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे से जनसभा शुरू होगी एक जनसभा में अतीक अंसारी की पत्नी सात बेटा भी पहुंचेगा।