![](/wp-content/uploads/2022/05/download-22.jpg)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) के मेरठ दौरे से पहले पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक विवादित बयान दिया। बता दें कि विवादित बयान देने के बाद संगीत सुन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि 92 में बाबरी मस्जिद(babri) की तरह 22 में ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvyapi)को भी दोस्त करेंगे। संगीत सोम का विवादित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद को ध्वस्त करने की बात कह रहे हैं।
बड़ी खबर: यूपी बोर्ड ने जारी किया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर, किए ये बदलाव…
आपको बता दें कि संगीत सोम(sangeet som) के द्वारा यहां बयान मेरठ(meerut) के ज्वालागढ़ चौराहे पर आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती पर दिया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने गए संगीत सोम ने कहा कि उन्हें उस दिन समझ जाना चाहिए था कि जब सन् 92 में एक खंडहर की मस्जिद को ध्वस्त किया गया था तब लोगों को समझ जाना चाहिए था कि देश किस तरफ जा रहा है समझ जाना चाहिए ताकि कारसेवकों ने इस मस्जिद को आश्वस्त किया है अब हिंदुस्तान इस तरह की एक और भी मस्जिद छोड़ने नहीं जा रहा है।
UP Board: पिछले साल की मान्यता ठप, यूपी बोर्ड ने फिर मांगे आवेदन
संगीत सोम ने कहा वह 9223 है उस दौर में औरंगजेब जैसे लोगों ने मंदिर तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनवा ली अब मंदिर वापस लेने का समय आ गया है।
वहीं संगीत सोम ने कार्यक्रम की तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी, बॉन्बे में बाबरी बाबा इसमें ज्ञानवापी की बारी है मुसलमानों ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद को खड़ा किया था उसे वापस लेने का समय आ गया है।