TrendingUttar Pradesh

मेरठ: जनपदवासियों को सीएम योगी देंगें 66.71 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री दौरे से पहले प्रशासन में अधिकारियों ने जिम्मा संभाल लिया है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ आज क्रांतिधारा पर एक दिवसीय दौरे पर दिवस पर मेरठ (meerut)जाएंगे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के वंशजों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद वासियों को 66 करोड़ से अधिक के बजट की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि मेरठ के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय और विक्टोरिया पार्क(victoria park) में कांत दिवस पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे साथ ही मंडल की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा बैठक करेंगे।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: कमिश्नर बदलने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2017 में सरकार बनने के बाद 9 मई को मेरठ पहुंचे थे। ठीक 3 साल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्मारक जाकर क्रांत के अमर बलिदानी यों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में 18 परिजनों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें से 7 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा जबकि 11 परिजनों का लोकार्पण किया जाएगा।

IPL 2022: KKR की जीत ने दोनों टीमों के बीच बढ़ा तनाव

मुख्यमंत्री दौरे से पहले प्रशासन में अधिकारियों ने जिम्मा संभाल लिया है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए कमिश्नर आईजी से लेकर डीएम और एसएसपी तो मुख्य भूमिका में रहेंगे साथी एडीएम से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी हर कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: