
हरियाणा के सोनीपत में मेडिकल व्यवसायी का अपहरण, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
सोनीपत, राई : हरियाणा के जिला सोनीपत में देशी दवाओं की दुकान चलाने वाले बिशंभर का किसी ने अपहरण कर लिया है। बिशंभर मूलरुप से यूपी के जिला मथुरा के गांव गाजीपुर का रहने वाला है और गांव जठेड़ी में हिमालय दवाखाना के नाम से देसी दवाओं का दुकान चलाता है। दुकान पर पुरा परिवार बैठता है। अपहरण के दौरान भी बिशंभर और उसकी पत्नी पूजा दुकान पर बैठे थे। जहां स्कार्पियो पर सवार होकर छह-सात लोग आए और हथियारों के बलबूते बिशंभर को खूब पीटा और गाड़ी में डालकर लेकर गए।
ये भी पढ़े :-भिवानी में लावारिश पशु के आतंक से बड़ा हादसा, मौके पर एक युवक की हुई मौत
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस
पूजा का कहना है कि वो अंधेरे के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देख पाई लेकिन गाड़ी यूपी की थी। पूजा द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस भी मुकदमे के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करके गाड़ियों की तलाशी कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गाड़ी नंबर की पहचान करने के लिए सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना भी चालू कर दिया है। अपहरण की वजह क्या है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।