
सेना में छः महीने से नहीं हुई चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति, जवानों की बढ़ सकती है मुश्किलें
सीमा पर होने वाली सैन्य गतिविधियों के बीच एक चिंता भरी खबर सामने आई है। कोरोना महामारी काल के बाद से भारतीय सेना में लगभग छह माह में से ज्यादा समय के बाद चिकित्सा शाखा प्रमुख की भर्ती नहीं हुई है।
दरअसल, चिंता की बात यह है कि सेना की यह कमान पाकिस्तान और चीन के साथ कई संवेदनशील सीमाओं की पेट्रोलिंग करने का काम करती है। ऐसे में जरूरी है सेना कमान का स्वास्थ्य क्षेत्र का मेजर जनरल एक महत्वपूर्ण नियुक्ति हो। चिकित्सा प्रमुख की नियुक्ति से कर्मियों के लिए सभी चिकित्सा आवश्यकताओं के समन्वय और दूर-दराज के क्षेत्रों से सैनिकों की निकासी जैसी चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने काम कर सकेंगे।
सेना में मेजर जनरल मेडिकल का पद पिछले छः माह से रिक्त हुए है । पिछले माह एक अधिकारी की पोस्टिंग की गई थी। अंतिम समय में बदलाव के कारण उनकी नियुक्ति में भी अब दो महीने की देरी हो गई है।