![](/wp-content/uploads/2022/03/Gautam-Adani-Raghav-Behl-720x470.jpg)
अडानी समूह का मीडिया प्रभाव, निवेशक खुश, इस कंपनी के शेयर खरीद
गौतम अडानी की अडानी ग्रुप ने राघव बहल के मीडिया वेंचर क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में अपनी थोड़ी सी हिस्सेदारी ली है। इस खबर का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा है। असल में बुधवार के कारोबार में निवेशकों ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Quint Digital Media लिमिटेड के स्टॉक की जबरदस्त खरीदारी की है। इसका असर ये हुआ कि कंपनी के स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया।
इतना है शेयर का भाव
बीएसई पर Quint Digital Media लिमिटेड का शेयर मूल्य 483.40 रुपए पर बंद हुआ है। इस कंपनी के शेयर का अपर सर्किट 20 फीसदी था। मतलब ये कि एक दिन पहले के मुकाबले कंपनी के स्टॉक में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रुपए के हिसाब से प्रति शेयर 80.55 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, मार्केट कैपिटल 1 हजार करोड़ रुपए के स्तर को पार कर लिया।
आपको बता दें कि अडानी समूह ने जिस मीडिया वेंचर में हिस्सेदारी की है, उसका नाम क्यूबीएम है। यह बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी खबरें देने वाली कंपनी है और ब्लूमबर्गक्विंट नाम के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म का संचालन करती है। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी का नाम Quint Digital Media लिमिटेड है। हालांकि, अडानी ग्रुप के क्यूबीएम से जुड़ने के साथ ही अमेरिकी कंपनी ब्लूमबर्ग मीडिया ने इस वेंचर से खुद को अलग कर लिया है।