
Entertainment
‘बिग बॉस 16 ‘ के विजेता बने MC स्टेन, कभी कव्वाली से करते थे लोगों का मनोरंजन
'बिग बॉस 16 ' का ग्रैंड फिनाले बीती रात हुआ। इस सीजन की ट्रॉफी फेमस रैपर एमसी स्टेन ने अपने नाम कर ली।
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा ‘बिग बॉस 16 ‘ का ग्रैंड फिनाले बीती रात हुआ। इस सीजन की ट्रॉफी फेमस रैपर एमसी स्टेन ने अपने नाम कर ली। आइए जानते हैं कि वह कितना पढ़े-लिखे हैं और उनके रैपर बनने का सफर कैसा रहा। 30 अगस्त 1999 को पुणे में जन्मे अल्ताफ शेफ उर्फ एमसी स्टेन की मां हाउस वाइफ हैऔर पिता पुलिस विभाग में थे। वह अपने माता पिता के साथ पुणे की एक चॉल में रहते थे।
एमसी स्टेन बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। महज 12 साल की उम्र में स्टेन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। अल्ताफ शेख पर कव्वाली का ऐसा शौक चढ़ा कि धीरे-धीरे पढ़ाई से उनका मन हटता गया। वह पुणे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी।
कहा जाता है कि एमसी स्टेन, अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन थे। यही वजह है कि वे अपने नाम के आगे स्टेन लगाने लगे क्योंकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था। कव्वाली से लोगों का मनोरंजन करने वाले अल्ताफ उर्फ स्टेन को रैप के बारे में कुछ नहीं पता था।
ये तो उनके बड़े भाई थे, जिन्होंने उन्हें रैप की दुनिया से रूबरू कराया और उन्हें इस फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया। कहते हैं जब एमसी स्टेन ने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था तब वह महज 8वीं क्लास में थे। इंग्लिश रैपर के दीवाने एमसी स्टेन ने इंग्लिश की क्लासेस लेनी शुरू कर दी, ताकि वह लिरिक्स को अच्छे से समझ सके। आज एमसी स्टेन दुनिया के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं।