विराट कोहली साल भर में जितना कमाते है, ये खिलाड़ी एक दिन में उतना कमा लेता
इस खिलाड़ी ने एक दिन में कमाए 743 करोड़ रुपये
New Delhi: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने नाम के साथ- साथ खूब पैसा भी कमाएं हैं। वह साल भर मेहनत कर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर पाते हैं। तो वहीं मौजूदा दौर में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो महज एक मैच में भारतीय कप्तान की सालाना कमाई से 543 करोड़ रुपये ज्यादा कमा लेते हैं।
जी हां, अमेरिका के महान प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर वह खिलाड़ी है जिसने पिछले महीने हुई फाइट में 100 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। भारतीय रुपए के अनुसार मेवेदर ने कुल 742 करोड़ रुपये एक मैच में ही कमा लिये।
दरअसल पिछले महीने यूट्यूबर लॉगन पॉल से हुई फाइट में प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने 100 मिलियन डॉलर कमा लिये। ऐसे आपको जानकर ये हैरानी होगी कि मेवेदर और लॉगन के बीच हुई ये फाइट नकली थी। इस बात का खुलासा खुद अमेरिकी बॉक्सर मेवेदर ने किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेवेदर ने कहा कि एक नकली फाइट से ही 100 मिलियन डॉलर कमा लिये। हांलाकि इस मैच के बाद मेवेदर की पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी लेकिन इस बॉक्सर ने कहा है कि उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्होंने इस फाइट से 742 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।
आपको बता दें कि मेवेदर ने साल 2020 तक 450 मिलियन डॉलर कमा लिये थे लेकिन इसी साल मई में उन्होंने दावा किया कि वो अपने करियर में 1।2 बिलियन डॉलर यानि 89।13 अरब रुपये की कमाई कर चुके हैं। मेवेदर के पास कई प्राइवेट जेट हैं जिनकी कीमत 334 करोड़ रुपये है। मेवेदर कई आलीशान गाड़ियों के मालिक भी हैं। उनके पास बुगाती ग्रैंड स्पोर्ट, बुगाती वेरॉन, लैम्बॉर्गिनी एवेंटेडॉर, फेरारी 599 जीटीबी फियोरानो जैसी गाड़िया हैं। इसके अलावा उनके पास कई रॉल्स रॉयस और बेंटले भी हैं।