![](/wp-content/uploads/2021/09/Mayawati_AI.jpg)
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मायावती का अहम फैसला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने टिकट को लेकर स्थित पूरी तरह साफ कर दी है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी अपराधी की छवि वालों को चुनाव नहीं लड़ आएगी। पार्टी के अहम फैसले के चलते मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट पार्टी ने काट दिया है और उसके स्थान पर भीम राजभर को मैदान में उतार दिया है।
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने मुख्तार अंसारी तथा उसके बेटे को टिकट दिया था मुख्तार अंसारी तो चुनाव जीत गए लेकिन उनके बेटे मोदी लहर में चुनाव हार गए इतना ही नहीं आज चुनाव नजदीक आते ही मुख्तार अंसारी के परिजन कुछ सपा का दामन थाम चुके हैं।
आपको बता दें कि आज सुबह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी भी बाहुबली व माफिया को पार्टी से चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।