लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आप राजनीतिक दलों के नेताओं की जुबानी जंग के बीच हिंदू मुस्लिम की राजनीति तेजी से चालू हो गई है। वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर दिए गए बयान पर आज बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के टूर पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हार की आम धारणा को या पुख्ता करता है कि आप पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता से जाने वाली है। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश की जनता को सावधान रहना होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आते-आते इसे हिंदू मुस्लिम राजनीति से परहेज नहीं करेगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर एक ट्वीट किया था जहां उन्होंने लिखा था कि अयोध्या काशी भवन निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है। साथ ही उन्होंने यह लिखने के बाद जय श्री राम जय शिव शंभू जय श्री राधे कृष्ण के हैशटैग भी लगाए थे । जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एकदम से तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि आध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति ने भी करवट ली है। दरअसल अयोध्या से पर्याप्त दूरी बनाए रहे और खुद को सेकुलर कहने वाले भाजपाई दलों के नेताओं ने धीरे-धीरे हिंदुत्व की ओर कदम रखे हैं। भाजपा पर भगवान राम के नाम पर राजनीतिक आरोप लगाने के साथ मायावती अखिलेश यादव ज्यादा कथा भगवान कृष्ण को अपना राधे बताते रहे।