
मायावती का BJP पर हमला, कहा- अग्निपथ योजना भ्रम पैदा करने वाली राजनीति
अग्निपथ इस स्कीम को जनता में भ्रम पैदा करने वाली तथा सेना में मुश्किल पैदा करने वाली योजना बताया है।
लखनऊ: केंद्र सरकार के द्वारा सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर एक बार फिर बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने तीखा प्रहार किया है। मायावती ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बसपा इसका विरोध जारी रखती है। वहीं उन्होंने सोमवार को 2:00 ट्वीट से अग्निपथ इस स्कीम को जनता में भ्रम पैदा करने वाली तथा सेना में मुश्किल पैदा करने वाली योजना बताया है।
आजमगढ़: सपा को झटका ! उलेमा काउंसिल ने BSP को दिया समर्थन
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ देश की सुरक्षा व फौजी के आत्मसम्मान व स्वाभिमान से जुड़ी है। यदि इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं तो आप और अनुचित है उनकी बयानबाजी से जनता में भ्रम व सेना के लिए मुस्लिम पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि अन्य पद को लेकर अब शंकरी राजनीति तुरंत बंद हो।
मायावती ने कहा कि देश को अचंभित करने वाली केंद्र सरकार की सेना में नई भर्ती घटना अग्नीपथ नोटबंदी व तालाबंदी आज की तरह ही है। उन्होंने कहा अचानक सेना में इस तरह की थोपे जाने वाली योजना से करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में अच्छा खासा आक्रोश है।