प्रबुद्ध सम्मेलन में बोली मायावती, दलित वर्ग पर हमें गर्व, कठिन वक्त में दिया साथ
लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलनों की समापन में बसपा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बसपा के राज्य कार्यालय में लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रबुद्ध सम्मेलन के समापन समारोह को विचार संगोष्ठी के रूप में संबोधित किया।
मायावती ने कहा कि दलित वर्ग के लोगों पर हमें गर्व हो रहा है। उन्होंने पार्टी का साथ बिना किसी के गुमराह किए बगैर और बहकावे में आए कठिन से कठिन वक्त में भी दिया है । पार्टी के साथ यह लोग एक मजबूत चट्टान के रूप में खड़े हैं बसपा से जुड़े सभी लोग इन्हीं की तरह आगे भी गुमराह नहीं होंगे।
ब्राह्मण समाज के लोगों से भी मायावती ने कहा कि प्रलोभन भरे वादों से बीजेपी के बहकावे में आकर पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर बहुत बड़ी उन्होंने गलती की है। 2007 में बसपा सरकार ने ब्राह्मण समाज के लोगों की सुरक्षा सम्मान तरक्की को लेकर हर स्तर पर कई ऐतिहासिक काम किए। सभी की रोजी रोटी का भी हमारी सरकार ने बखूबी ध्यान रखा। ब्राह्मण समाज के लोगों को हमारे सरकार में मंत्री बनाया गया।
आरएसएस पर भी इस दौरान मायावती ने हमला बोला। सोमवार के उन्होंने आर एस एस के बयान पर कहा कि उनसे मैं पूछना चाहती हूं कि भारत में अगर हिंदू व मुसलमानों के एक जैसे पूर्वज हैं तो आरएसएस व बीजेपी मुसलमानों से इस तरह का व्यवहार क्यों करती है। बीजेपी और आरएसएस मुसलमानों के साथ क्यों हर स्तर पर सौतेला रवैया अपना रही है?
लखनऊ के पार्टी कार्यालय में बसपा प्रमुख मायावती ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लिया। राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहें। प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन 74 जिलों में कराया गया। इसका समापन आज लखनऊ में हुआ।