लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर गिरने वाली है गाज, मायावती ने दिए संकेत!
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बहुजन समाज पार्टी लगातार सक्रीय नज़र आ रही है। संगठनात्मक लिहाज से लगातार बसपा में बदलाव होते नज़र आ रहे हैं। बसपा मेँ पश्चिम और अवध के बाद पूर्वांचल मेँ भी बदलाव होने के आसार है।
बसपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो संगठन और बूथ को मजबूत करने मेँ लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी हटाए जायेंगे। बसपा मुखिया मायावती सभी कोऑर्डिनेटरो के काम की लगातार समीक्षा कर रही हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर मायावती कोई भी चूक नहीं करना चाह रही हैं। बता दें कि पश्चिम और अवध के कई क्षेत्रों मेँ पहले ही बदलाव हो चुके हैं। शमशुद्दीन राइन को मिला वेस्ट यूपी का जिम्मा। वहीं, मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर पूर्व एमएलसी प्रदीप जाटव को पद से हटाया गया है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और डॉ। विजय प्रताप को लखनऊ और कानपुर मंडल मेँ सक्रिय रहेंगे।