मायावती ने जगदीप धनखड़ की शानदार जीत पर दी बधाई, कही बड़ी बात…
मतदान में 55 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। जबकि 15 सांसदों के मत अवैध घोषित किए गए।
- जगदीप देश के 14वें उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत गए
लखनऊ: देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामनाएं देने के पश्चात मायावती ने कहा कि उम्मीद है कि वे संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास जरूर करेंगे। बता दें कि जगदीप देश के 14वें उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को 346 वोटों के बड़े अंतर से मात दी है।
प्रतापगढ़: भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह समेत दो नेता 9 अगस्त तक नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला
मतदान में 55 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। जबकि 15 सांसदों के मत अवैध घोषित किए गए।
मायावती ने दी बधाई….
देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। बीएसपी ने व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था। उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास जरूर करेंगे।
देश के उपराष्ट्रपति पद पर श्री जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। बीएसपी ने व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था। उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास ज़रूर करेंगे।
— Mayawati (@Mayawati) August 7, 2022