केंद्र को नए संसद के उद्घाटन पर मायावती ने दी बधाई, बोलीं- नेक मंशा के साथ…
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उनको तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने सेंगोल सौंपा तो पीएम ने साष्टांग प्रणाम किया और सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया और सर्वधर्म सभा भी हुई।
नई संसद के उद्घाटन को लेकर मायावती ने ट्वीट किया और शुभकामनाएं दीं। बसपा सुप्रीमो ने लिखा- ‘नये संसद भवन के आज किए गए उद्घाटन के लिए केंद्र को शुभकामनायें। इस नए संसद भवन का परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मानवतावादी सोच और उनके बनाये गये पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा।’
नये संसद भवन के आज किये गये उद्घाटन के लिए केन्द्र को शुभकामनायें। इस नए संसद भवन का परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाये गये पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा।
— Mayawati (@Mayawati) May 28, 2023
राहुल गांधी ने साधा था निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।’