लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में करारी शिकस्त के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लोकसभा में पार्टी का नेता बदल दिया है। अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय के स्थान पर नगीना लोकसभा से सांसद गिरीश चंद्र जाटव को जिम्मेदारी दी गई है। इससे पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी-डी.एस फोर के संस्थापक कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मायवती ने कहा कि स्वाभिमान व आत्म-सम्मान के बहुजन मूवमेंट के प्रति ऐतिहासिक संघर्ष व योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है, बल्कि वे हमेशा प्रेरणा के सोत्र बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का कारवां का संघर्षशील सफर उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार जारी रहेगा।
बसपा के पास वर्तमान में 10 लोकसभा सांसद
बसपा के पास मौजूदा समय में 10 लोकसभा सांसद मौजूद हैं। इनमें सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, नगीना से गिरीश चंद्र, बिजनौर से मलूक नागर, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, अंबेडकर नगर से रितेश पाण्डेय, लालगंज से संगीता आजाद, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, घोसी से अतुल राय और गाजीपुर से अफजाल अंसारी लोकसभा सांसद हैं।