
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा कांग्रेस का आरोप प्रत्यारोप अभी भी जारी है। इसी क्रम में राहुल गांधी के बयान पर पर बाजी करते हुए मायावती ने आज प्रेस वार्ता करते हुए राहुल गांधी के बयान का जवाब दिया। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया यह बात सच नहीं है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस को दूसरे पार्टी की बजाए अपने लिए चिंता करनी चाहिए। मायावती ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि चुनाव परिणाम में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह हो गई है। मायावती ने राहुल गांधी से कहा कि उनको या बोलने से पहले सौ बार विचार करना चाहिए क्योंकि उनके यहां विचार उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने मायावती को लेकर बयान दिया था कि कि उन्होंने मायावती को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने हमसे बात तक नहीं की। क्योंकि मायावती को ईडी सीबीआई और प्रयास इसकी वजह से भाजपा को चुनाव में खुला रास्ता मुहैया कराया।
मायावती ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा हम वह पार्टी नहीं है जिसका नेता प्रधानमंत्री को संसद में जबरन गले लगाता है और ना ही हमारा पूरी दुनिया में मजाक उड़ाया जाता है। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ना केवल देश को कांग्रेस मुक्त बना रही है बल्कि वह विपक्ष मुक्त बना रही है। वहीं भाजपा की स्थिति चीन की तरह है कि वह भारत में भी एक पार्टी का शासन स्थापित करना चाहती है।