TrendingUttar Pradesh

मदरसा सर्वे पर मौलाना साजिद रशीदी का विवादित बयान, कहा- सर्वे वाली टीम को चप्पलों से पीटो

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अगर मदरसों में राशिद जैसे शिक्षक है तो छात्रों का क्या होगा यही वजह है कि

मौलाना साजिद रशीदी ने 2009 के कानून दिखाने की बात कही

मौलाना रशीदी ने कहा सर्वे टीम का जूतों और चप्पलों से स्वागत करो

यूपी: देश में योगी सरकार(yogi sarkar) के आदेश के बाद प्रदेश में चल रहे हैं गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (madarson)का सर्वे(serve) किया जा रहा है। मदरसों के सर्वे के फैसले का विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसका विरोध किया है और सर्वे के दौरान लगातार विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मौलाना साजिद रशीद ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया। लाना साजिद रसीदी)rashid rashidi) ने भड़काऊ बयान दिया और कहा कि सर्वे कराने वाली टीम का स्वागत जूते चप्पलों से करो।

आपको बता दें कि एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान मौलाना राशिद ने कहा आपकी जो लीगल मदरसे हैं जो आपसे ऐड लेते हैं आप उनका सर्वे कराइए और उनका आधुनिकरण भी करिए उनमें जो चाहे आप करें या आपका अधिकार है लेकिन आप प्राइवेट मदरसों का भी करेंगे तो मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कोई नोटिस लेकर आए तो उसे 2009 का कानून दिखाते हुए टीम को स्वागत जूते चप्पलों से करें।

लखीमपुर दुष्‍कर्म कांड: प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर BJP पर बरसा विपक्ष, जानिए क्‍या कहा…

मौलाना राशिद के इस बयान के बाद बीजेपी ने पीछे प्रक्रिया की है। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मौलाना रसीली के इस बयान के बाद से तो साबित हो जाती है कि मदरसों का सर्वे कितना जरूरी है। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अगर मदरसों में राशिद जैसे शिक्षक है तो छात्रों का क्या होगा यही वजह है कि सरकारी संरक्षण की जानकारी बिठा कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी। साथी मोहसिन रजा ने मौलाना राशिदी के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: