मऊ: मकान में लगी आग, 5 लोगों की मौत, प्रशासन ने किया मुआवजे का एलान
मड़ई में आग लगने से परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
मऊ: जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बीती रात करीब साढ़े नौ बजे मड़ई में आग लगने से परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
हालांकि, अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। बताया जा रहा है कि, शाहपुर गांव निवासी गुड़िया रमाशंकर के साथ करीब पांच वर्षं से अपने आठ, दस और 12 साल के तीन बच्चों और बहन की 14 साल की बेटी के साथ अपने मायके शाहपुर में ही मड़ई में रहती थीं।
Horoscope Today 28 December : इन राशियों की बदलेगी किस्मत, जानिए क्या कहता है आपका भाग्य
वहीं मंगलवार रात अचानक मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटें निकलने लगीं। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। गुड़िया राजभर, किशोरी उसकी बहन की बेटी और तीनों बच्चों के शव निकाल लिए गए। कोपागंज एसओ ने बताया कि घटना में पांचों की मौत हो गई है।। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी। मृतकों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।