
ब्रिटेन: किस पर हुआ बवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
कोरोना महामारी की वजह से मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग बहुत जरूरी है. इसलिए कोरोना से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. अगर सावधानी हटी तो दुर्घटना घट सकती है. ऐसा ही दुर्घटना ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक के साथ घट गई और उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा.
दरअसल, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक पर आरोप थे कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में अपनी सहकर्मी को किस कर लिया था.
मैट हैन्कॉक और स्वास्थ्य मंत्रालय में नॉन-एग्जीक्यूटिव निदेशक के पद पर काम करने वाली गीना कोलाडंगेलो की किस करते हुए तस्वीर सामने आने के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा.
खबरों के मुताबिक, इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद हैन्कॉक ने एक वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा भी रद्द कर दिया. इसके बाद उन्हें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विपक्षी दल और उनके विरोधियों ने मैट के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. विपक्षी दल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ काम करने वालों का खास संबंध होने टैक्सपेयर्स के साथ धोखा है. सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन जनता के साथ विश्वासघात है.
आलोचनाओं के बाद मैट ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे में मैट हैनकॉक ने लिखा कि इस महामारी में आम लोगों ने जितने बलिदान दिए हैं. उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ गलत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें. मैट ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन’ करने के लिए जनता से माफी भी मांगी.