
मथुरा: ईदगाद मस्जिद को सील करने की मांग, मथुरा कोर्ट में दायर की गई याचिका
सबूत के तौर पर मौजूद है हालांकि अब कोर्ट तय करेगा कि याचिका पर सुनवाई करनी है या नहीं।
मथुरा: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi)के बाद मथुरा के विवादित ईदगाह मस्जिद9eidgah) परिसर को सील करने के लिए अब मथुरा अदालत में वकील के द्वारा याचिका दायर की गई। याचिका में दावा किया गया है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो गर्भ ग्रह व अन्य पुरातत्व मंदिर के अवशेष क्षतिग्रस्त या हटाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि यहां अवशेष एक बड़े सबूत के तौर पर मौजूद है हालांकि अब कोर्ट तय करेगा कि याचिका पर सुनवाई करनी है या नहीं।
UP weather: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,प्रदेशभर में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद से ही श्री कृष्ण जन्मभूमि(krishana janmbhoomi) ना लगाता तू पकड़ता जा रहा है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वादी मनीष यादव ने सीकर जन्म मंदिर से सटी ईदगाह मस्जिद का कोर्ट कमिश्नर के जरिए सर्वे कराने की मांग की है। बता दें कि याचिका के द्वारा दाखिल की गई याचिका को मथुरा कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और इसकी सुनवाई 1 जुलाई को होगी।