![corona](/wp-content/uploads/2021/08/download-2-2.jpg)
TrendingUttar Pradesh
मथुरा : जनपद में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी
ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 42 बेड, वृंदावन के संयुक्त जिला अस्पताल में 38 बेड बढ़ाए
मथुरा : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को भी अपडेट किया है। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 42 बेड, वृंदावन के संयुक्त जिला अस्पताल में 38 बेड बढ़ाए गए हैं। साथ ही जनपद में 400 बेड को आरक्षित कर ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए गए हैं। इतना ही नहीं जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जा रहा है। पीडियाट्रिक्स इंटेसिव केयर यूनिट (पीकू) सीएचसी पर तैयार किए गए हैं। हर दिन लगभग 3000 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। हर ब्लॉक में आरआर टीम को भी सक्रिय किया गया है।
आपको बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बाद शासन से आए आदेश के बाद 100 बेडों वाले अस्पतालों में 38, 100 से कम बेड वाले अस्पतालों में 42 बेड बढ़ाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी समस्या नए साल पर मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना सहित कई धार्मिक स्थलों पर लगने वाली भीड़ है और ब्रज में हर दिन आने वाले विदेशी मेहमान भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग विदेशी मेहमानों पर विशेष निगरानी कर रहा है। विदेशों से आने वालों को ट्रेस कर सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जा रहा है। विभाग ने होटल और गेस्टहाउस मालिकों को नोटिस भेजकर कहा है कि किसी भी विदेशी व्यक्ति के आने पर उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। वहीं जहां भी कोई बीमार, संदिग्ध की सूचना मिलती है टीम को भेजा जा रहा है।