मणिपुर में भारी भूस्खलन, 13 लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाव कार्य जारी
मणिपुर (Manipur) में भारी बारिश के बीच नोनी जिले में भूस्खलन(landslide) हुआ है। जिसमें कई लोग मलबे में दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) जारी है। जिरीबाम से इंफाल तक निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए राज्य के नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन(Tupul Railway Station) के पास तैनात भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना की कंपनी के स्थान पर भूस्खलन हुआ है।
जिसमें कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट(Noni Army Medical Unit) में किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को निकालने का कार्य जारी है।
ये भी पढ़े :- ”शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई, बल्कि सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई”- संजय राउत
नॉर्दन फ्रंटियर रेलवे सीपीआरओ ने हादसे को लेकर बयान जारी किया है. कहा है, ‘लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन से जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना के तुपुल स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचा है. भूस्खलन से ट्रैक निर्माण और मजदूरों के कैंप को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.’
ये भी पढ़े :- नई सरकार को लेकर महाराष्ट्र में मचा घमासान, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक
भारतीय सेना और असम राइफल्स द्वारा बचाव कार्य जारी
रिपोर्टों के अनुसार, बड़े पैमाने पर भूस्खलन ने इजेई नदी को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है. इस बीच, पीआईबी रक्षा विंग ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है. साइट पर मौजूद इंजीनियर संयंत्र उपकरणों को बचाव प्रयासों में लगाया गया है.