जम्मू-कश्मीर के सतवारी पुलिस थाने में लगी भीषण आग, एक दर्जनों से ज्यादा वाहन जलकर हुए राख
सतवारी : जम्मू कश्मीर के सतवारी से आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह आग बीती देर रात आग लगन से सतवारी पुलिस थाने के परिसर में खड़े जब्त वाहन पूरी तरह से जल गए। जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया, इसके साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से सात जब्त कारें और एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।
ये भी पढ़े :- बीजेपी की बड़ी कार्यवाही, विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से किया निलंबित, जानिए क्या पूरा मामला
अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी में बताया कि, ”आग उस खुले क्षेत्र में लगी जहां जब्त किए गए वाहन रखे थे। शनिवार देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर बिजली का तार टूटने के कारण वहां आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया और पुलिस थाने की इमारत को बचा लिया गया। दमकल एवं आपात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कम से कम सातें कारें और एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए।’’