गुजरात की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की हुई मौत, पुलिस ने दो निदेशकों को किया गिरफ्तार
गुजरात। गुजरात के वडोदरा में एक रसायन फैक्टरी के बॉयलर में धमाके के एक दिन बार कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रसायन फैक्टरी के बॉयलर में धमाके में एक महिला और उसकी बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 अन्य घायल हुए थे।
गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज…
एक अधिकारी ने बताया कि कैंटन लेबोरेटरिज के निदेशक तेजस पटेल और अंकित पटेल की, भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और 308 के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि यहां मकरपुरा स्थित फैक्टरी के बॉयलर में धमाका होने पर हुई मौतों के मामले में मंजालपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी।
कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुई घटना…
धमाके की जांच के दौरान पता चला कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के चलते ये घटना हुई। दरअसल कामगारों के परिवारों को भंडार गृह के कमरे में रहने की जगह दी गयी। जो बॉयलर से महज 20 फुट की दूरी पर था। विस्फोट इतना जोरदार था कि, यह स्टोर रूम से टकराया और महिला और उसकी बेटी के साथ-साथ बॉयलर के पास दो श्रमिकों की मौत हो गई।। वहीं 11 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।