
हरियाणा के करनाल में लगी भीषण आग, पशुबाड़ा हुआ जलकर राख, कई जानवर झुलसे
करनाल। हरियाणा(Haryana) के करनाल के असंध क्षेत्र के गांव गोली के रहने वाले एक घर में बने पशु बाड़े(animal shelter ) में भयंकर आग लग गयी। आधी रात लगी भयंकर आग से गांव में हड़कंप मच गया। इस आग की चपेट में आने से बाड़े में बंधे छह पशु बुरी तरह से झुलस गए , वही एक की मौत हो गई तो एक की हालत गंभीर है। इतना ही नहीं आग से बाड़े में खड़े दो ट्रैक्टर, बुलेट बाइक व डीजल के छह ड्रम भी जलकर राख हो गए।
ये भी पढ़े :- हरियाणा सरकार की नई शराब नीति के विरोध में सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता
पीड़ित ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित विष्णु शर्मा अपने अपने तीन मंजिल के घर के सामने ही पशु बाड़ा बनाया हुआ है, जहां पशु बांधे जाते हैं तो खेती-बाड़ी से संबंधित सामान भी रखा जाता है। हर रोज की तरह देर रात वे खाना खाने के बाद घर में सो गए। आधी रात के करीब अचानक ही तीसरी मंजिल के शीशे टूटे तो उनकी नींद खुली। बाहर देखा तो आग लगी हुई थी। तत्काल ही पूरे परिवार को जगाया तो आसपास के लोग भी नींद से उठे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी फैल चुकी थी कि सभी पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया तो वहीं वहां खड़े दो ट्रैक्टर, एक बुलेट बाइक भी जलकर राख हो गई।