
रविवार को मिर्जापुर से होकर जाएगा मशाल गंगा यात्रा
मशाल गंगा यात्रा रविवार को ऋषिकेश से जिले में पहुंच रही है। प्रयागराज से वाराणसी के रास्ते में एनसीसी के स्काउट-गाइड मिर्जापुर में जिगना पाली बॉर्डर से कोन विकास प्रखंड के तेधवा तक फूलों की वर्षा करेंगे।
शनिवार को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला गंगा समिति के संयोजक एवं संभागीय वनाधिकारी पीएस त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे गंगा मशाल यात्रा जिले में प्रवेश कर रही है। तीर्थयात्रा का जिग्ना पाली सीमा पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज अकोढ़ी में गंगा संकल्प प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर के विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा होंगे।
यहां से गंगा मशाल यात्रा दोपहर एक बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। जिला गंगा समिति के संयोजक एवं संभागीय वनाधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर गंगाशास्त्री पुल पर गंगा मशाल यात्रा का स्वागत समाजसेवी करेंगे। इसके अलावा गंगा आरती कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। डीएफओ ने कहा कि वाराणसी के रास्ते में तेधवा सीमा पर विभिन्न स्थानों पर एनसीसी स्काउट्स, गाइड और स्कूली छात्र फूलों की वर्षा कर गंगा मशाल यात्रा का स्वागत करेंगे।