लक्सर में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज में हत्या का आरोप
लक्सर । उत्तराखंड में लक्सर के भारूवाला गांव में एक विवाहिता संदिग्ध हाथ में शव बरामद हुआ है। मृतिका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला, मुज्जफरनगर जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के निठारी गांव का है , जहां के रहने वाले वेदपाल की बेटी अंकिता की शादी 2017 में खानपुर थानाक्षेत्र के भारूवाला गांव के रहने वाले सागर के साथ हुई थी। बीते 23 फरवरी को विवाहिता शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।
मृतिका के पिता वेदपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि, ” शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। कई बार उन्होंने उन्हें पैसे इत्यादि दिए, लेकिन वह उसे प्रताडि़त करते रहे। दहेज को लेकर ही उन्होंने अंकिता की हत्या कर दी।” खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” वेदपाल की तहरीर पर विवाहिता के पति आरोपित सागर, सास रामो देवी और उनके दो रिश्तेदार बिजेंद्र निवासी घोसीपुरा व मीता देवी निवासी भिश्तीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।”