दिवाली और धनतेरस मौके पर गुलजार हुए बाजार, व्यापारियों के खिले चेहरे…
उत्तर प्रदेश : धनतेरस और दीपावली को लेकर शहर से लेकर गांव तक दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की लाइन लगी हुई दिखाई दीं। वहीं शनिवार को सुबह से ही फिर से भीड़ उमड़ पड़ी है। ज्वेलरी, ऑटो मोबाइल, दो पहिया वाहन, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में फूलों के साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजी दुकानों में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- यूपी : सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई ..
इस बार धनतेरस की खरीदारी के लिए दो दिन का योग होने से कारोबारियों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। धनतेरस की पूर्व संध्या पर गणेश-लक्ष्मी की छोटी बड़ी मूर्तियों के साथ ही हाथ से बने दीये व मिट्टी के खिलौनों की दुकानें भी सड़कों के किनारे लगी हुई हैं। धनतेरस पर ही अधिकतर ग्राहक बर्तन की खरीदारी करते हैं। नए-नए डिजाइन वाले बर्तन जिसमें कांसे, पीतल, स्टील आदि के फैंसी आइटम रखी हैं। सोने चांदी की दुकानों पर धनतेरस के लिए रेडीमेड गहने सजा दिए गया है। महिलाओं की मांग को देखते हुए हर तरह के गहने उपलब्ध हैं। चेन, अंगूठी, लॉकेट, पायल, नए-नए प्रकार के गहने उपलब्ध हैं। दीपावली और धनतेरस को देखते दुकानदारों ने नए और आकर्षक जेवर सजा दिए गए हैं।