
मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शोक में फैन…
उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली।
मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन ने मराठी नाटकों, फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। प्रदीप पटवर्धन को मराठी सिनेमा में एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाता है।
बिहार: राजभवन की सुरक्षा बढ़ी, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय
1 जनवरी 1970 को जन्मे प्रदीप पटवर्धन को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उनके नाटक ‘मोरूची मावाशी’ में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस रोल ने सबके मन में घर बना लिया था। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के बल पर ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।