Entertainment
मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का हुआ एलान,शुरू हुई शूटिंग….
इस फिल्म की शूटिंग आज (रविवार) से शूरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: एक्टर मनोज बाजपेयी बहुत जल्द अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं। जी हां आपने सही सुना। मनोज बाजपेयी जल्दी ही एक कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आएंगे, हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
बता दें कि, इस हिंदी फिल्म में डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की का डेब्यू है। अपूर्व ने एस्पिरेंट्स, सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड, समेत कई ओटीटी शो को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की शूटिंग आज (रविवार) से शूरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।
https://twitter.com/ZeeStudios_/status/1578950882116321280?cxt=HHwWgICq5cXdx-krAAAA