Entertainment

कमाल राशिद खान पर मनोज बाजपेयी ने किया मानहानि का केस, 4 सितंबर को सुनवाई

कमाल राशिद खान को तो जानते ही होंगें, जिनके रिव्यू से लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। सलमान खान हो या बॉलीवुड का कोई भी स्टार्स सब इनके सामने बेकार है। ऐसा ये समझते हैं। अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। ये मानहानि की शिकायत इंदौर में दर्ज की गई है।

इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी। खबरों के मुताबिक, केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद एक्टर ने यह केस किया है। इस पूरे मामले की जानकारी मनोज के वकील वकील परेश एस जोशी ने दी है।  इससे पहले सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

वकील परेश एस जोशी के मुताबिक, बाजपेयी की ओर से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (JMFC) के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई। इसमें केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है। केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था, जिससे अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई।

केआरके ने मनोज बाजपेयी पर ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज के बाद भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। केआरके ने 26 जुलाई के ट्वीट में उन्होंने दर्शकों से मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को नहीं देखने का अनुरोध किया था। वहीं मनोज को ‘चरसी, गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें-

लखनऊ में फिर दहशत, ऑटो चालक को थप्पड़ के साथ पड़े चप्पल वीडियो वायरल

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: