मनीष तिवारी का सिद्धू पर हमला बोले “हम आह भी भरे तो बदनाम हो जाते हैं , वो क़त्ल भी करें हैं तो चर्चा नहीं होगी।”
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में कलह लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता व पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद मनीष तिवारी भी अमरिंदर सिंह तथा नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी सियासी घमासान में कूद गए हैं। कांग्रेस आलाकमान को नवजोत सिंह सिद्धू के धमकाने वाले उस बयान पर मनीष तिवारी ने तंज कसा, उन्होंने जिसमें ईंट से ईंट बजाने की बात की थी।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्धू का उस वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें वह बोल रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने अगर उन्हें फैसले लेने की स्वतंत्रता नहीं दी तो सिद्धू ईंट से ईंट बजा देंगे। तिवाारी ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा, “हम आह भी भरे तो बदनाम हो जाते हैं , वो क़त्ल भी करें हैं तो चर्चा नहीं होगी।”
इस ट्वीट के मनीष तिवारी के सियासी मायने को निकाला जा रहा हैं। उनके इस तेवर से तो यही लग रहा है कि वह सिद्धू के विरोध में वह कार्रवाई चाहते हैं। कांग्रेस आलाकमान की तरफ से अभी तक कोई भी एक्शन न लेने के कारण वह नाराज हैं।
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ‘ईंट से ईंट बजा दूंगा वाला सिद्धू के बयान पर कहा कि बगावत कहना इसे गलत होगा, क्योंकि सभी के बोलने का अलग अंदाज होता है।
अमतृसर में एक बैठक के दौरान सिद्धू ने कहा था कि पार्टी उन्हें फैसले लेने की आजादी हाईकमान को देनी चाहिए जिससे वह सुनिश्चित करेंगे कि अगले 20 साल तक पार्टी पंजाब में सत्ता में रहे। सिद्धू ने कहा, ”मुझे फैसले लेने की आजादी पार्टी हाईकमान को देनी चाहिए, नहीं तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा।”