मनीष गुप्ता हत्याकांड:आरोपी इंस्पेक्टर और दरोगा हुए गिरफ्तार
कई बड़े अधिवक्ताओं से किया संपर्क, किन्तु न मिला समर्थन
गोरखपुर के होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दरोगा अक्षय मिश्रा को किया गया गिरफ्तार। गोरखपुर पुलिस ने अमर उजाला तिराहे के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों से रामगढ़ताल और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। जल्द ही उन्हें कानपुर SIT के हवाले कर दिया जाएगा। अन्य आरोपितों की तलाश में गोरखपुर के साथ ही कानपुर जिले की पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/varanasi-priyanka-targets-cm-and-pm-at-kisan-nyay-rally/
मनीष गुप्ता हत्याकांड
बताया जा रहा है कि मनीष गुप्ता की मौत के आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में थे। कानपुर और गोरखपुर पुलिस का गिरफ्तारी के लिए बढ़ते दबाव के कारण इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने गोरखपुर के कई बड़े अधिवक्ताओं से संपर्क साधा था। हालांकि कुछ बात बन नहीं पायी साथ ही उन लोगों ने केस लड़ने से मना भी कर दिया था।
गौरतलब कारोबारी मनीष की 27 सितंबर की रात में मौत हो गई थी। आरोप है कि होटल कृष्णा पैलेस में चेकिंग करने गए इंस्पेक्टर जेएन सिंह, अक्षय मिश्रा, विजय यादव समेत छह पुलिस वालों की पिटाई से मनीष की मौत हुई थी। इस मामले में रामगढ़ताल थाने में हत्या का केस भी दर्ज है। इसकी जांच कानपुर SIT कर रही है। आरोपितों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।