प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम ने किया वृक्षारोपण
वन विभाग के सहयोग से ‘‘मियॅा वाकी कान्सेप्ट पर’’ वृक्षारोपण कराया गया, जिसका उद्घाटन राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्ध निदेशक द्वारा किया गया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला प्रांगण में भारतीय तेल निगम के सौजन्य एवं वन विभाग के सहयोग से ‘‘मियॅा वाकी कान्सेप्ट पर’’ वृक्षारोपण कराया गया, जिसका उद्घाटन राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्ध निदेशक द्वारा किया गया|
विश्व पर्यावरण दिवस: मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लिया पांच लाख पौधे लगाने का संकल्प
जिला वन अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण की मियां वाकी कॉन्सेप्ट एक जापानी पद्धति है, जिसमें सीमित स्थान पर भी घने वन रोपित किये जा सकते हैं उन्होंने बताया कि यह प्रदूषण को कम करने एवं वातावरण को शुद्ध रखने में अत्यधिक सहायक होता है।
सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में इसी प्रकार का एक प्रोजेक्ट कुकरैल में भी बनाया गया है।उत्तर प्रदेश के विभिन्न बस स्टेशनों एवं समुचित स्थानों पर इसी प्रोजेक्ट के आधार पर वृक्षारोपण कराये जाने का अनुरोध किया गया। आर. पी.सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण करना शुरू से ही उनकी प्राथमिकता रही है एवं उन्होने अपने आवास, अपने कार्यालय एवं जिन-जिन विभागों में उनकी तैनाती रही, वहां पर वृक्ष रोपित किये। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए पौधे आज भी जीवित है तथा उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है|
यूपी: प्रदेश के 25 जनपदों में माह के द्वितीय सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन
इस प्रकार के कार्यक्रमों में उनके द्वारा सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने में रूचि प्रदर्शित की गई है। इस अवसर संजय मुख्य प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबन्धक पल्लव कुमार बोस सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।