India - WorldPoliticsTrending

ममता ने दिया विपक्षी गठबंधन को I.N.D.I.A नाम, सहमत नहीं थे नीतीश कुमार; फिर हुआ ऐसा  

विपक्षी गठबंधन के INDIA नाम के लिए टैगलाइन रखी गई ‘जीतेगा भारत’

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई। इसमें विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा था।

न्यूज एजेंसी ANI ने बैठक में शामिल हुए विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) पार्टी के प्रमुख थोल तिरुमावलवन के हवाले से बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस नाम पर सहमत नहीं थे, क्योंकि INDIA में NDA के अक्षर (लैटर्स) भी आते हैं। लेकिन, सभी की सहमति के बाद उन्होंने भी INDIA नाम को स्वीकार कर लिया। बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे। एजेंसी के अनुसार, खराब मौसम की प्रेडिक्शन के कारण वह जल्दी चले गए थे, क्योंकि उन्हें एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था। हालांकि, उनकी नाराजगी की खबरें भी आ रही हैं।

ममता ने दिया विपक्षी गठबंधन को I.N.D.I.A नाम, सहमत नहीं थे नीतीश कुमार; फिर हुआ ऐसा  

INDIA ने जीतेगा भारत को बनाया अपनी टैगलाइन

उधर, विपक्षी गठबंधन INDIA ने ‘जीतेगा भारत’ को अपनी टैगलाइन बनाया है। इसी टैगलाइन को अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेशन भी किया जाएगा। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कई नेताओं ने महसूस किया था कि गठबंधन के नाम में ‘भारत’ भी होना चाहिए। इसके बाद इसे टैगलाइन में शामिल किया गया।

खड़गे ने कहा- मुंबई में होगी अगली बैठक

वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA का फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (भारतीय राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन) है। इसकी घोषणा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। उन्होंने कहा कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और दिल्ली में एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा। इसका ऐलान मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: