
मल्लिका शेरावत का सामने आया ग्लैमरस अंदाज , फैंस ने कह दी ये बात
मर्डर फिल्म से हर एक की जुबान पर आने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अनोखी पोस्ट से फैंस का दिल ही जीत लेती हैं। बीते दिनों उन्होंने पीली साड़ी में टिप-टिप बरसा पानी गाने पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस था। वहीं ऐसा ही वे इस बार भी कर रही हैं। हाल ही में मल्लिका शेरावत ने एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने वीकेंड को इंजॉय करती नजर आ रही हैं।
वेकेंड कर रही हैं इंजॉय
मल्लिका शेरावत द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे वेकेंड इंजॉय करने के लिए किसी खूबसूरत जगह गई हुई हैं। जहां वे बालों में फूल लगाए नजर आ रही हैं। इनता ही नहीं उनका वनपीस आउटफिट उनपर काफी सूट कर रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- आप काफी खूबसूरत हैं तो वहीं दूसरे ने लिखा परफेक्ट।
बदल गया है अपना नाम
हरियाण की जन्मी मल्लिका शेरावत ने फिल्मों में एंट्री के लिए अपना नाम रीमा लांबा से बदलकर मल्लिका शेरावत रख लिया था। मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मो में आने वाले विज्ञापनों से की थी। इसके बाद उन्होंने तुषार और करीना कपूर की फिल्म ‘जीना सिर्फ तेरे लिए’ से करियर की शुरुआत की थी।