![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220223_162733.jpg)
ओपियम की तस्करी में मालदीव की महिला गिरफ्तार
अभी-अभी मालदीव से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मालदीव की महिला नागरिक को ड्रग्स मामले में भारत के कोचीन एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। NCB अधिकारी ने बताया कि, गिरफ्तार महिला का नाम अमीनाथ रशिदा है, जो मालदीव में कपड़े बचने का काम करती है।
सूत्रों की माने तो, रशिदा का नाम सबसे पहले ओपीयम ड्रग्स के एक मामले में सामने आया था, जिसके बाद उसके खिलाफ NCB ने लुक आउट सर्कुलर जारी भी किया था। एनसीबी को जांच के दौरान पता चला कि रशिदा आए दिन भारत आया करती है और ड्रग्स के व्यापार से जुड़ी है।
कब मिली थी NCB को जानकारी
गौरतलब है कि NCB को दिसंबर 2021 में एक जानकारी मिली कि एक कूरियर कंपनी में ड्रग्स कूरियर के जरिए से आ रहा है। सूचना के बाद NCB ने उस कूरियर कंपनी में छापेमारी की थी और वहां उन्हें एक बैग मिला था जिसे क्लेम करने के लिए कोई नहीं था। उस बैग से एनसीबी को अपीएम मिला था जिसे एक माइक्रोवेव में छुपाकर रखा था।
अंडरग्राउंड हो गई थी रशिका
बता दें कि मामले के सामने आने के बाद से रशिदा अंडरग्राउंड हो गई थी, लेकिन उसने देखा कि अब NCB की तरफ़ से उस केस में किसी भी तरह की खोज नहीं हो रही है, तब उसने भारत आने की प्लानिंग की। जैसे ही रशिका कोचीन एयरपोर्ट उतरी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने इसकी बात जानकारी एनसीबी को दी। जहां NCB की एक टीम तुरंत कोचीन के लिए रवाना हुई और उसे गिरफ़्तार कर लिया है। सूत्रों की मान तो रशिदा कई साल से ड्रग्स के व्यापार में लगी हुई थी और उसका एक लड़का तो ड्रग पेडलर है। जिसे मालदीव में पुलिस ने ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया है।