मेकअप आर्टिस्ट ने इस तरह दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
स्वर कोकिला और सुर साम्राज्ञी के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन से पूरा विश्व शोक में है। सोशल मीडिया पर लोग लतादीदी को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि देते हैं. जहां कई लोग उनके गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इसी कड़ी में एक मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने लता मंगेशकर को उनकी कला के माध्यम से अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो दिल्ली बेस्ड मेकअप आर्टिस्ट दीक्षित का है। जिसमें उन्होंने मेकअप के सहारे खुद को लता मंगेशकर जैसा लुक दिया है। मेकअप आर्टिस्ट के हुनर को देखकर कई लोग हैरान रह गए। दीक्षित ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसकी चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर हो रही है।