मकर संक्रांति : माघ मेला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुरू की ये सुविधा
प्रयागराज : 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। पर्व के मौके पर संगम में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। जिसे देखते हुए माघ मेला प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। दो दिन पहले से ही श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। प्रशासन ने कहीं भी भीड़ न एकत्रित होने पाए, इसको लेकर प्लान तैयार किया है।
ये भी पढ़े :- Bihar : JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…
माघ मेला प्रशासन ने निर्णय लिया गया है कि अगर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है तो तत्काल उन्हें रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रोका जाएगा। इसके लिए प्रयागराज जंक्शन और बस स्टैंड समेत पूरे शहर में 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की गई है।