मकर संक्रांति: दूसरे दिन भी संगम में उमड़ा सैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
पावन पर्व पर संगम के त्रिवेणी में स्नान और दान का विशेष महत्व है। मकर सक्रांति के दिन ही शुरु तारण होते हैं और मकर राशि में प्रवेश
प्रयागराज: माघ मेले में पढ़ने वाले दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरे दिन भी गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर आस्था का सैलाब उमड़ा। प्रदेश में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के चलते लोग गंगा में भरी संख्या में स्नान कर रहे है | इस बार मकर संक्रांति का पर्व मुहूर्त के चलते 2 दिन तक मनाया जा रहा है, लेकिन ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मकर संक्रांति का पुण्य काल आज ही प्राप्त हो रहा है |
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर संगम के त्रिवेणी में स्नान और दान का विशेष महत्व है। मकर सक्रांति के दिन ही शुरु तारण होते हैं और मकर राशि में प्रवेश करते हैं। आज के दिन से ही मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं श्रद्धालु संगम के तट पर त्रिवेणी में स्नान कल गुड़ और तिल का दान कर रहे हैं।
Makar Sankranti 2023: CM योगी सहित लाखों श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी
मकर सक्रांति श्रद्धालु स्नान दान और पूजा पाठ करते हैं जिससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और नकारात्मक तक खत्म होती है। इस दिन जरूरतमंदों को भी वस्तु कपड़े दान करते हैं मांग में लेकर दूसरे स्थान पर मकर सक्रांति को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।